छपरा में महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Chhapra Desk – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत खलपुरा गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. इस घटना की सूचना जैसे ही घर वालों को मिली घर में कोहराम मच गया. घटना बीती देर रात की बताई गई है. मृत महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खलपुरा गांव निवासी देवदत्त की 30 वर्षीय पत्नी दीपा देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात्रि जब घर वालों ने उसके कमरे में झांका तो वह फंदे पर लटक रही थी. जिसके बाद घरवालों में कोहराम मच गया. वहीं इस बात की सूचना मुफस्सिल थाना को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए उसे छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

जहां रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया. इस मामले में परिवार वालों ने बताया कि दीपा देवी को मात्र दो लड़की थी. लड़का नहीं होने के कारण वह अवसाद में रहती थी. अवसाद ग्रसित होने के कारण उसके द्वारा गले में फंदा लगाकर खुदकुशी किया गया है. समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़