छपरा में मामूली विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी में एक युवक की स्थिति गंभीर, रेफर

Chhapra Desk – छपरा जिले के तरैया थाना अंतर्गत तरैया-पानापुर मुख्य सड़क किनारे स्थित जेनरल स्टोर दुकान के सामने कुरकुरे का पॉकेट फेंकने का विरोध करने पर युवक दुकानदार से भिड़ गया. जिसके विवाद उत्पन्न विवाद में दुकानदार एवं युवक में मारपीट होने लगी. जिसमें चाकू लगने से युवक जख्मी हो गया. घटना गुरुवार की संध्या की है. जख्मी युवक तरैया थाना क्षेत्र के मंझोपुर गांव निवासी नवलकिशोर सिंह का 25 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार बताया गया है.

जिसे कमर एवं पीठ में 05 जगह चाकू लगी है. गंभीर रूप से जख्मी युवक को रेफरल अस्पताल तरैया में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों के द्वारा उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़