Chhapra Desk – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत रतनपुरा मोहल्ला में एक शौचालय की टंकी खुदाई के क्रम में घर की एक दीवार ढहने से उसमें दबकर 4 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. गंभीर रूप से घायल सभी मजदूर शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार मोहल्ला निवासी बताये गये है. गंभीर रूप से घायल मजदूरों में काफी बाजार निवासी किशोरी लाल का 35 वर्षीय पुत्र मिथिलेश प्रसाद, चंद्रिका चौहान का 35 वर्षीय पुत्र अशोक चौहान, बाल किशन चौहान का 40 वर्षीय पुत्र परमेश्वर चौहान एवं रामनारायण चौहान का 45 वर्षीय पुत्र नौतन चौहान शामिल हैं.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह लोग रतनपुरा मोहल्ला निवासी मुख्तार हुसैन के घर में शौचालय की टंकी का खुदाई कर रहे थे. खुदाई करने के बाद देर शाम मजदूर टंकी से बाहर निकल रहे थे. इसी बीच जैसे ही उन्होंने घर की दीवार का सहारा लिया वह दीवार भरभरा कर उनके ऊपर गिर पड़ा. इस दौरान 2 मजदूर शौचालय की टंकी से बाहर आ चुके थे, जबकि चार मजदूर उसी में थे. जो कि दीवार में दब गए. जिसके कारण मिथिलेश प्रसाद के एक पैर की हड्डी टूट गई. वही अशोक चौहान के सीने की हड्डी टूट गई है. जबकि अन्य दो मजदूर को सिर में चोटे आई है. इस घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों के द्वारा गंभीर रूप से घायल चारों मजदूरों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ निशांत सौरभ ने उपचार के क्रम में सदर अस्पताल के ऑर्थोपेडिक चिकित्सक डॉक्टर सुरेंद्र महतो को कॉल कर बुलाया. जिसके बाद दोनों चिकित्सकों के द्वारा उनका उपचार किया गया. इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ सुरेंद्र महतो ने बताया कि एक युवक के पैर की हड्डी टूटी है, जबकि दूसरे युवक के सीने की हड्डी टूटी हुई है. उनका उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है. फिलहाल चारों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.