छपरा में हथियार के बल पर हिंदुस्तान लीवर के कर्मी से चार लाख की लूट

Chhapra Desk-  छपरा जिले के परसा थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने पिस्टल के बल पर हिंदुस्तान लीवर कंपनी के एक कर्मचारी से ₹4 लाख लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि परसा थाना क्षेत्र निवासी राजू सिंह कंपनी का तगादा कर चार लाख रुपए लेकर बाइक से एजेंसी पर जा रहे थे. इसी बीच परसा थाना क्षेत्र स्थित बनकेरवा गांव के समीप मुख्य मार्ग पर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने उसे रोककर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

इस संबंध में राजू सिंह के द्वारा इस बात की सूचना थानाध्यक्ष को दी गई. सूचना के बाद थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन प्रारंभ की. इस मामले में पीड़ित के द्वारा स्थानीय थाने में ₹400000 लूट की शिकायत दर्ज कराई गई है. जिसमें बताया गया कि वह परसा बाजार स्थित हिंदुस्तान लीवर कंपनी के एजेंसी पर काम करता है. जहां वह कंपनी का रुपया वसूली कर एजेंसी पर जा रहा था. उसी बीच हथियार के बल पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि राजू सिंह स्थानीय हिंदुस्तान लीवर एजेंसी का रुपया वसूली कर ले जा रहे थे, इसी बीच बनकेरवा मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है .

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़