Chhapra Desk- छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 2 महिलाओं ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत दरिहारा चतुर्भुज गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. उसका शव उसके घर के कमरे से फंदे पर लटकते हुए पाया गया. मृतका दरियापुर थाना क्षेत्र के दरिहारा चतुर्भुज गांव निवासी धनंजय सिंह की 28 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी बताई गई है. सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
वहीं तरैया थाना अंतर्गत डेवढी गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. मृत महीना तरैया थाना क्षेत्र के डेवढी गांव निवासी मनोज राम की 28 वर्षीय पत्नी पुष्पा देवी बनाई गई है. सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .वहीं इस मामले में मृतका के मायके वालों के द्वारा दहेज हत्या की प्राथमिकी के लिए थाना को आवेदन दिया गया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.