Chhapra Desk- छपरा जिले में शनिवार को 3771 जांच से 90 पॉजिटिव मरीजों पाए गए हैं. जबकि बीते दिन 3316 जांच से 79 पॉजिटिव मरीज पाये गये थे. जिले में अभी भी एक्टिव पॉजीटिव मरीजों की संख्या 664 है. इस प्रकार 90 पॉजिटिव मरीजों के मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब नियंत्रण में दिख रही है.
वहीं स्वस्थ होने के बाद शनिवार को भी 113 मरीज डिस्चार्ज किये गए. जिले में 664 पॉजिटिव मरीजों में से 634 लोग होम आइसोलेशन में है, जबकि 30 लोग स्वास्थ्य विभाग के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं. उक्त पॉजिटिव मरीजों में शहर से भी अधिकांश मरीज शामिल है. इस प्रकार एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा था. लेकिन इधर सावली के कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में कुछ कमी आई है, जबकि प्रतिदिन लगभग 4000 मरीजों का जांच किया जा रहा है. ऐसी स्थिति में लापरवाही भारी पड़ सकती है.