Chhapra Desk – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत देवरिया गांव में दो व्यवसायियों के बीच रंगदारी मांगने के विवाद में मारपीट में थाना पुलिस ने दोनों व्यवसायियों से मिलें आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. देवरिया गांव निवासी मार्बल व्यवसायी रजनीश कुमार सिंह ने दिए आवेदन में बताया कि 2 फरवरी की रात्रि में मार्बल दुकान बंद कर घर जानें के दौरान रास्ते में हथियार से लैस होकर सोनू सिंह और मोनू सिंह अज्ञात चार शख्स के साथ उन्हें रोकर रंगदारी मांगने लगें और बोलें की यदि दुकान चलाना है तों रंगदारी देनी पड़ेगी वही हथियार के बल पर दुकान की बिक्री की गयी एक लाख नब्बे हजार रुपए और गले का चेन छीन लिएं और बोलें कि दुकान चलाना है तो रंगदारी देनी पड़ेगी. वही देवरिया नहर पर नर्सिंग होम संचालक के पुत्र अभिमन्यु कुमार ने बताया कि उनके पिता चिकित्सक हैं और नर्सिंग होम चलातें हैं वही रजनीश सिंह समेत तीन शख्स अवैध शराब का धंधा करते हैं और नर्सिंग होम के पास शराब की भट्ठी बनाना चाहते हैं जिसका उन लोगों के द्वारा विरोध किया जाता है जिसको लेकर 2 फ़रवरी को रजनीश सिंह बगल के गांव चरिहारा गांव निवासी राजीव सिंह उर्फ भुअर के साथ तीन लोग नर्सिंग होम से घर जानें के दौरान उन्हें हथियार के बल पर घेर लिया गया और बोलें की नर्सिंग होम चलाना है तो दस साल की रंगदारी देनी पड़ेगी।सभी क्विड कार बीआर 29 एके 2305 में सवार थें. वही जातें जातें उनकेे पाकेट में रखें बीस हजार छीन लिए गए. दोनों मामलों में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है.