छपरा राजेंद्र स्टेडियम में प्रमंडलीय आयुक्त ने किया झंडोत्तोलन ; बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को आयुक्त एवं डीएम ने किया सम्मानित

Chhapra Desk – गणतंत्र दिवस के अवसर पर सारण प्रमंडलीय आयुक्त पुनम के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम छपरा में झंडोत्तोलन किया गया. इससे पूर्व आयुक्त के द्वारा राजेंद्र स्टेडियम में परेड की सलामी ली गई. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सारण जिला वीर सपूतों की धरती रही है. यह धरती देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, शहीद राजेंद्र सिंह, दरोगा प्रसाद राय, मौलाना मजहरूल हक, महेंद्र मिश्र एवं भोजपुरी के शेक्सपियर भिखारी ठाकुर जैसे विभूतियों की धरती है.

इस धरती के अनेक वीरों ने अपनी कुर्बानी देकर देश की सेवा की है. वैसे वीर सपूतों का मैं अभिनंदन करती हूं. इस दौरान आयुक्त के द्वारा सरकार द्वारा जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि पर जानकारी दी गई. वहीं कोरोना काल के दौरान बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह, डॉ केएम दुबे, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीएमएनईओ भानु शर्मा, डीपीएम अरविंद कुमार, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद, बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम राममूर्ति, सीएचसी मांझी से एमओआईसी डॉक्टर रोहित कुमार, सीएचसी लहलादपुर से एमओआईसी डॉक्टर श्रवण झा के साथ प्रसव वार्ड में बेहतर प्रदर्शन करने वाली जीएनएम राजकन्या, ममता रानी, प्रीति कुमारी एवं राखी कुमारी को भी आयुक्त एवं डीएम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

इस अवसर पर डीआईजी सारण रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार,सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, डॉक्टर हरेंद्र प्रसाद सहित जिले के अनेक पदाधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़