छपरा विधि मंडल कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर किया गया विचार विमर्श

Chhapra Desk – छपरा विधिमंडल के कार्यकरिणी की बैठक स्वर्गीय राधेश्याम सिंह स्मृति भवन में अध्यक्ष तारकेश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. जिसमें छपरा विधि मंडल के महामंत्री अमरेंद्र कुमार सिंह एवं उनके कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित थे. बैठक में छपरा विधि मंडल पुस्तकालय को पूर्ण रूप से पुस्तकालय का स्वरूप देने तथा राधेश्याम स्वर्गीय राधेश्याम सिंह स्मृति भवन का प्रभार विधि मंडल को प्राप्त होने के पश्चात अध्यक्ष एवं सचिव प्रकोष्ठ तथा सभा स्थल स्मृति भवन के प्रथम मंजिल पर स्थापित करने, विधिमंडल के सफल संचालन व्यवस्था हेतु विभिन्न उप समितियों के गठन, विधिमंडल के विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की बिक्री एवं शुल्क निर्धारण की स्वीकृति पर विचार, विधिमंडल साइकिल स्टैंड की व्यवस्था पर विचार, विधि मंडल परिसर स्थित वेंडरों, टाइपिस्टों एवं दुकानदारों को स्मार्ट कार्ड जारी करते हुए विधि मंडल परिवार घोषित करने पर तथा मासिक शुल्क निर्धारण करने पर भी विचार, विधिमंडल भवनों एवं स्वर्गीय राधेश्याम सिंह स्मृति भवन की मरम्मत एवं रंग रोगन पर विचार, कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्ति तथा जिन अधिवक्ताओं का खाता भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर अन्य बैंक में है उनके आवेदन के आलोक में चेक निर्गत करने पर भी विचार किया गया तथा सभी अधिवक्ताओं को अपना खाता खुलवाने पर दबाव दिया गया, मृतक अधिवक्ताओं के परिजन को मृत्यु उपादान राशि के चेक निर्गत करने पर भी विचार किया गया तथा अधिवक्ताओं द्वारा प्रेषित आवेदन जो नियमित करने संबंधित पर विचार, विधिमंडल सदस्यता को पुनर्जीवित करने संबंधित आवेदन पर भी विचार किया गया अधिवक्ताओं द्वारा प्रेषित चिकित्सा अनुदान आवेदन बार काउंसिल ऑफ इंडिया को अग्रसारित करने पर विचार , वाहन पार्किंग व्यवस्था एवं शुल्क निर्धारण पर भी विचार किया गया साथ ही बायोमीट्रिक मशीन लगाने पर विचार,हेलोग्राम के उपयोग पर विचार, तीन स्थाई स्वीपर की बहाली पर विचार किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, सुनील कुमार, अशोक सिंह, मनोज कुमार सिंह, अनीश कुमार सिंह, सरोज कुमारी, रविंद्र कुमार सिंह, मनीष कुमार शर्मा, बजरंगी प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, सुमन कुमार पांडे, बृजेश कुमार पांडे, कृपाशंकर सिन्हा, बृजमोहन शर्मा, सवलिया प्रसाद सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़