छपरा शहर के प्रसिद्ध धर्मनाथ धनी मन्दिर में दिव्य काशी भव्य काशी का किया गया सीधा प्रसारण

Chhapra Desk – भारतीय जनता पार्टी छपरा नगर के तत्वावधान में शहर के प्रसिद्ध धर्मनाथ धनी मन्दिर में दिव्य काशी भव्य काशी का सीधा प्रसारण नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण किया। भारतीय जनता पार्टी के 39 मंडलों में दिव्य काशी भव्य काशी का सीधा प्रसारण शिव मंदिर तथा मठों में देखा गया.

इस अवसर पर किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर ने कहा प्राचीन मंदिर के मूल स्वरूप को बरकरार रखते हुए 5 लाख 27 हजार वर्ग फीट से ज्यादा क्षेत्रफल में इसे विकसित किया गया है. 800 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत से बने विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सहूलियतों का खास ध्यान रखा गया है
श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया खास बात यह है कि पहले तंग गलियों में स्थित जिस विश्वनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पैर रखने तक की जगह नहीं होती थी, वहां अब सुकून के साथ श्रद्धालु समय गुजार सकेंगे  धाम का मंदिर चौक क्षेत्र अब इतना विशाल है कि यहां 2 लाख श्रद्धालु खड़े होकर दर्शन-पूजन कर सकेंगे। इसके चलते अब सावन के सोमवारों, महाशिवरात्रि के दौरान शिव भक्तों को दिक्कत नहीं होगी।
इस अवसर पर जनार्दन तिवारी, कृष्ण मुरारी तिवारी, मुन्ना कुमार मिश्रा, शंकर दयाल मिश्रा, लक्ष्मण प्रसाद, ईश्वर चौरसिया, कृष्णा, राज कपूर प्रसाद, गोपाल साह, लालबाबू प्रसाद आदि साधु संतों तथा बुजुर्गो को सम्मानित किया गया.


इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, जिला महामन्त्री शान्तनु कुमार, जिला मंत्री गायत्री देवी, विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, नगर उपाध्यक्ष राम जी चौहान, महामन्त्री गौतम बंसल, मंत्री गणेश गोकुल, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष ममता मिश्रा, बलवंत सिंह, सन्नी प्रकाश चंदू, संजीव रंजन भोदा, बिकेश बिहारी, नेहा यादव आदि सैकड़ो शिव भक्त कार्यक्रम में उपस्थित हुए.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़