छपरा शहर में नकली दवा के कारोबार का खुलासा ब्रांड ; प्रोटक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने फैक्ट्री पर बोला धावा

Chhapra Desk – छपरा शहर में नकली कॉस्मेटिक के साथ नकली दवा भी बनाने का मामला प्रकाश में आया है. यह खुलासा तब हुआ जब ब्रांड प्रोटक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की टीम के द्वारा छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत मौना हुस्सै मोहल्ला में छापेमारी कर एक फैक्ट्री का खुलासा किया गया. उक्त फैक्ट्री में कॉस्मेटिक आइटम के साथ साथ कुछ ब्रांड की दवाएं भी बनाई जा रही थी.

छापेमारी के दौरान पाया गया कि उक्त फैक्ट्री में नकली वेटनोवेट सी एवं वेटनोवेट एन भी बनाया जा रहा था, जोकि एक बड़ा मामला है. क्योंकि वेटनोवेट सी एवं वेटनोवेट एन दोनों ड्रग लाइसेंस के अंतर्गत आते हैं. जबकि उक्त दोनों प्रोडक्ट अवैध रूप से संचालित फैक्ट्री में तैयार किया जा रहा था. इस प्रकार यह मामला नकली कॉस्मेटिक आइटम बनाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि नकली दवाओं के कारोबार से भी ताल्लुक रखता है. उक्त फैक्ट्री छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत राहत रोड मोहल्ला निवासी सेराज खान के पुत्र शमशाद खान की बताई गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

इस मामले में ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मोहम्मद सादुल्लाह एवं एसएम हुसैन ने बताया कि विभिन्न ब्रांडेड कंपनी की सूचना के बाद उनकी टीम के द्वारा छपरा शहर में छापेमारी की गई. जहां नकली कॉस्मेटिक आइटम के साथ नकली दवाएं भी बनाने के कारोबार का खुलासा हुआ है. इस दौरान जहां एक कारोबारी मनोज कुमार को गिरफ्तार किया गया है, वहीं अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस मामले में उनके द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़