Chhapra Desk – छपरा शहर के नगर थानांतर्गत नेहरू चौक स्थित एक पार्टी पैलेस में बर्थडे पार्टी के दौरान पिस्टल लहराते हुए नर्तकी के साथ डांस करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अब उस वायरल वीडियो की जांच में लग गई है. उक्त वायरल वीडियो 22 फरवरी की बताई जा रही है. जोकि नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक स्थित एक बर्थडे पार्टी से वायरल की गई है. जिसमें स्थानीय निवासी शंकर राय के पुत्र सुभाष कुमार के द्वारा पिस्टल लहराते हुए नर्तकी के साथ डांस किया जा रहा है.
इस वायरल वीडियो की खास बात यह है कि इस वीडियो को सुभाष कुमार ने स्वयं अपने फेसबुक से वायरल किया है. जिसके बाद सोशल मीडिया में इस वीडियो के वायरल होते हैं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वही इस वायरल वीडियो के तूल पकड़ने के बाद वह युवक फरार बताया जा रहा है. अब इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन के बाद उसकी गिरफ्तारी कर सकती है फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है.