Chhapra Desk – छपरा सदर अस्पताल स्थित डायलिसिस सेंटर का अस्पताल उपाधीक्षक डॉ राम एकबाल प्रसाद के द्वारा निरीक्षण किया गया. छपरा सदर अस्पताल के क्षेत्रीय जांच घर स्थित डायलिसिस सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेंटर के प्रबंधक राहुल कुमार से मरीजों के डायलिसिस किये जाने से संबंधित जानकारी हासिल किया. वहीं डायलिसिस करवा रहे दो मरीजों से उन्होंने डायलिसिस की सुविधा के विषय में जानकारी हासिल किया.
इस दौरान मरीजों ने डायलिसिस सेंटर की सुविधाओं से संतुष्टता प्रकट की. इस दौरान डायलिसिस सेंटर के प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि प्रतिदिन तीन से चार किडनी पेशेंट डायलिसिस के लिए उनके सेंटर पर पहुंचते हैं.
डायलिसिस कराने के लिए पहुंचने वाले अधिकांश मरीज कार्ड धारी होते हैं. वही कुछ एक मरीज ऐसे भी आते हैं जिनके पास कार्ड नहीं होता है. ऐसी स्थिति में उनसे 1634 रुपए का शुल्क लेकर उन्हें डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. जबकि कार्ड धारियों को यह सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है.