Chhapra Desk – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर बीते दिन हुए सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. मृतक सिवान जिला के रघुनाथपुर थाना अंतर्गत गभीड़ार गांव निवासी शिवजतन महतो का 22 वर्षीय पुत्र रविंद्र कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते 15 दिसंबर को वह युवक बाइक से घर लौट रहा था. इसी बीच रसूलपुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग अनियंत्रित वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया.
जिसके बाद गंभीर स्थिति में उसे एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया लेकिन परिवार वालों के द्वारा उसे एकमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी बीच बीती देर रात्रि उपचार के कारण उसकी मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलते ही उसके घरवालों में कोहराम मच गया.
वहीं परिवार वालों के द्वारा इस बात की सूचना स्थानीय थाना को दी गई. इस सूचना के बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.