Chhapra Desk – छपरा- सोनपुर रेल खंड स्थित गड़खा रेलवे ढाला से पश्चिम ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद कचहरी स्टेशन रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रेलवे ट्रैक से हटाया गया. जिसके बाद उसके पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान की गई. मृतक मकेर थाना क्षेत्र के बाघाकोल गांव निवासी गौरीशंकर सिंह का 41 वर्षीय पुत्र संजय कुमार सिंह बताया गया है. जिसके बाद रेल थाना द्वारा इस बात की सूचना उसके घर वालों को दी गई.
सूचना मिलते ही घर वाले मौके पर पहुंचे और रोना-पीटना शुरू हो गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया लेकिन रात्रि को लेकर शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.