Gaya Desk – गया के बेला में समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े लोगों को कानूनी सहायता प्रदान करने को प्रतिबद्ध बिहार लीगल नेटवर्क की ओर से आज बेलागंज के हाई स्कूल बालापुर में छात्रों के बीच कानूनी जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया है.नेटवर्क के लीगल फेलो कुंदन कुमार ने छात्रों को संबोधित करते हुए महिलाओं के कानूनी अधिकार, महिला उत्पीड़न, यौन हिंसा, घरेलू व दहेज हिंसा के अलग-अलग पहलुओं पर जानकारी देते हुए कहा कि मौजूदा समाज मे जागरूकता से बहुत सारे समस्याओं का समाधान किया जा सकता है. उचित जानकारी और परामर्श के अभाव में सामाजिक और आर्थिक तौर पर पिछड़े लोग परेशानियों का सामना करते हैं. ऐसे में छात्रों को शिक्षा के अलावे अपने क़ानूनी अधिकार की भी जानकारी होनी चाहिए.
इसके साथ ही उन्होंने प्राथमिकी (FIR), पुलिस और न्यायालय की भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया है.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आइसा के छात्र नेता तारिक अनवर ने कहा कि दलित-पिछड़े और महिलाएं आमतौर पर सबसे ज्यादा शोषण और भेदभाव का सामना करते हैं. हाल के वर्षों में अल्पसंख्यक समुदाय भी अपनी धार्मिक पहचान के कारण मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं का सामना कर रहा है. ऐसे में कानून की जानकारी और समाज में व्यापक जागरूकता की जरूरत बढ़ जाती है.
उन्होंने बिहार लीगल नेटवर्क के काम की सराहना करते हुए कहा कि हर पीड़ित व्यक्ति को उचित और सस्ती कानूनी सेवा देने का काम काबिले तारीफ है. इस कार्यक्रम में आइसा के छात्र नेता मो शेरजहां, शिक्षक मो अशरफ अहमद, रामकृष्ण सिंह, कफ़ी-उर-रहमान, नुसरत रसूल, मो नईम व मो शकील शामिल थे.
साभार : धीरज गुप्ता