जवईनिया में वोट के लिये शराब बांट रहे युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा

Chhapra Desk – बिहार में शराबबंदी जरूर है, लेकिन पंचायत चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए शराब का खूब प्रयोग किया जा रहा है. इस मामले में जिले के गौरा ओपी क्षेत्र में एक युवक को शराब बांटते हुए पकड़ कर लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. जिले के गौरा ओपी क्षेत्र में पंचायत चुनाव के दौरान वोट के लिये शराब बांट रहे एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर गौरा पुलिस के हवाले कर दिया. घटना के तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने लगा. मामला अगहरा पंचायत के जवईनिया गांव का है. इस मामले में जवईनिया निवासी अवधेश राय के पुत्र अभिषेक रंजन ने गौरा ओपी में आवेदन देकर शराब बांटने वाले व अन्य पर करवाई करने की मांग की है.

उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि सोमवार की रात्रि जवईनिया में अगहरा निवासी साहेब राय व अन्य एक व्यक्ति के साथ शराब बांट रहे थे. जिसके बाद अभिषेक रंजन व अन्य ग्रामीणों ने शराब बांट रहे युवक को पकड़ लिया और गौरा ओपी पुलिस को इसकी सूचना दी. इसी बीच मसहा निवासी नागमणि राय पहुंचकर शराब बांटने वाले युवक को छुड़ाने का दबाव बनाने लगे एवं नही छोड़ने पर जान से मारने की बात कहने लगे. इसी बीच वहां पुलिस पहुंच गई और भीड़ का फायदा उठाकर एक व्यक्ति के साथ नागमणी राय भाग गये. जिसके बाद पुलिस शराब बांटने वाले युवक को पैशन प्रो बाइक के साथ थाने ले गई.

वही आवेदक ने लिखा है कि उसे पूर्ण विश्वास है मुखिया प्रत्याशी लालती देवी के पति गणेश राय के इशारे पर उनके पक्ष में वोट देने के लिये शराब बांट रहे थे. वही इस मामले में गौरा ओपी प्रभारी नित्यानन्द सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. ग्रामीणों द्वारा शराब के साथ पकड़े गये युवक को जेल भेज दिया गया है तथा अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारियों के लिये छापेमारी की जा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़