जिन्हें शराब पीना है वह बिहार नहीं आए, उन्हें बिहार आने की जरूरत नहीं है : मुख्यमंत्री नीतीश

Chhapra Desk – समाज सुधार यात्रा के तहत बिहार के सासाराम पहुंचे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से एक बड़ा ऐलान किया है. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से कहा कि जिन्हें शराब पीना है वह बिहार नहीं आए, उन्हें बिहार आने की जरूरत नहीं है. मत आईए बिहार.

दरअसल समाज सुधार अभियान के तीसरे पड़ाव के तहत आज सूबे के मुखिया नीतीश कुमार बिहार के सासाराम पहुंचे, जहां जहां स्थानीय अधिकारियों के अलावे जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इससे पहले उन्हें महिला बटालियन के मैदान में गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया.

उसके पश्चात सी एम नीतीश कारकेड के साथ सासाराम के फजलगंज स्टेडियम में सभा स्थल पर पहुंचे, जहां कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग चैतन्य प्रसाद, अपर मुख्य सचिव मधनिषेध विभाग केके पाठक, मध निषेध मंत्री सुनील कुमार, डीजीपी एसके सिंघल व जिले के प्रभारी मंत्री सहित पूरा अमला मौजूद था.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़