Chapra Desk-जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में जेपीयू के विवि अध्यक्ष रजनीकांत सिंह के साथ महाविद्यालय छात्र संघ के पदाधिकारियों ने छात्राओं से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं पर चर्चा की.महाविद्यालय में नियमित कक्षा का संचालन व मूलभूत सुविधाएं जैसे पेयजल, शौचालय, कॉमन रूम, दैनिक पत्र-पत्रिका आदि की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किय. छात्राओं से समस्या जानने के बाद विवि अध्यक्ष, महाविद्यालय छात्र संघ पदाधिकारी तथा अभाविप के प्रतिनिधियों ने प्राचार्या से मुलाकात की तथा समस्याओं के अविलम्ब निदान की मांग की.साथ ही प्राचार्य महोदया से महाविद्यालय द्वारा दिए छात्र संघ कार्यलय में एक विशेष छात्र संगठन के नाम होने को भी निंदनीय बताया.
एक तथाकथित छात्र संगठन के दबाव में आकर काम न करने तथा महाविद्यालय को राजनीति का अड्डा न बनाने का आग्रह किया.
इस दौरान मुख्य रूप से जेपीयू के विवि अध्यक्ष रजनीकांत सिंह, जेपीएम उपाध्यक्ष शालू पाण्डेय, जगदम महाविद्यालय की महासचिव अपराजिता सिंह, कोषाध्यक्ष अमित कुमार, अभाविप के जिला संयोजक रवि पाण्डेय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वंशीधर कुमार, कॉलेज अध्यक्ष प्रियंका सिंह, कार्यालय मंत्री वेदांशु कुमार, प्रकाश राज, सुमित सिंह, अनिकेत सिंह ,अभिमन्यु कुमार, अंकित कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.