Chapra Desk-शहर के तटीय क्षेत्र के दियारा क्षेत्र एवं दिलिया रहीमपुर मे रविवार की देर शाम जब चली छापेमारी में तीन थानों की पुलिस हाफती रही.दियारा क्षेत्र में रिविलगंज थाना क्षेत्र से लेकर भगवान बाजार थाना एवं नगर थाना तक के तटीय इलाकों में शराब भट्टियों का जाल सा बिछा हुआ था.पुलिस कप्तान हरकिशोर राय के निर्देश पर बनाई गई टीम में रिविलगंज थाना अध्यक्ष मनोज कुमार,भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार एवं नगर थानाध्यक्ष राजीव नयन सिंह के साथ दर्जनों पुलिसकर्मी शामिल थे.शराब धंधेबाजों के खिलाफ चलाए गए अभियान में पुलिस में करीब 5 दर्जन शराब भट्टियों को ध्वस्त किया.वही हजारों लीटर कच्ची शराब को बर्बाद किया गया.बड़े पैमाने पर की गई छापेमारी में पुलिस ने करीब 3 घंटे तक शराब भट्टियों को ध्वस्त करती रही.हालांकि इतनी भारी संख्या में शराब भट्टी को ध्वस्त करने के बाद पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है,जब की वस्तुस्थिति यह है कि जब भी पुलिस शराब भट्टियों को ध्वस्त करती है,उसके अगले दिन से भट्टियों का निर्माण शुरू हो जाता है.क्योंकि किसी भी अभियान मे पुलिस के हाथ एक भी धंधेबाज नहीं लगता है.इससे पूर्व भी SP ने दल बल के साथ वहां छापेमारी किया था.