Chhapra Desk – नक्सली और गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करनेवाले बड़े गिरोह का खुलासा हुआ है. झारखंड एटीएस ने छापेमारी करते हुए 5 राज्यों से 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बिहार, महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी करते हुए पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पांच तस्करों में से मास्टरमाइंड बिहार के सारण जिला अंतर्गत सोनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी अरुण सिंह बताया जा रहा है. बीते सप्ताह झारखंड व बिहार पुलिस के छापेमारी के बाद 917 राउंड गोली समेत सोनपुर के शाहपुर के सेवानिवृत्त बीएसएफ के जवान की गिरफ्तारी के बाद यहां गांव के लोग इस घटना को लेकर हस्तप्रभ है. इसे लेकर यहां गांव में कई तरह की चर्चाएं हो रही है. जानकारी के अनुसार लगभग छः सात वर्ष पूर्व सेवानिवृत्ति के उपरांत शाहपुर के अरुण कुमार सिंह पिता मुंद्रिका सिंह मुख्य रूप से घर पर ही रहता था. सेवानिवृत्त होने के बाद अरुण ग्रामीण परिवेश में रहकर खेती के साथ जीविकोपार्जन के लिए ठेकेदार करता था.