Sikta Desk – नशा करने से पारिवारिक कलह कभी खत्म नही हो सकता है।इस व्यसन से जीवन से घन और खुशियां दोनों नष्ट हो जाती है. इसलिए जीवन मे खुशहाली लाना है तो नशा से तौबा करना जरूरी है. उक्त बातें बीडीओ मीरा शर्मा ने ने कही।वे नशा मुक्ति अभियान की सफलता को लेकर निकली गई जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए बोल रही थी. उन्होंने कहा कि लोग नशा से दूर रहे इसमे सबकी सहभागिता होनी चाहिए. जो जहां हो इसमे लग कर लोगो को जागरूक करने का काम करे।ताकि सरकार के इस मुहिम को सफलता मिल सके,और राज्य में एक नई मिशाल कायम हो सके. सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है. ऐसे में जिसे भी जब समय मिले लोगो को जागरूक करने का प्रयास करे. जागरूक रैली विभिन्न स्थानों पर घूमते हुए लोगो को जागरूक करने का काम किया. bad में इसमे शामिल अधिकारियों की टीम ने नशामुक्ति को लेकर शपथ ग्रहण भी किया. कई स्लोगन के साथ नारे भी लगे जिसमे मुख्य रूप से ‘जीवन मे करनी है तरक्की तो नशा से दूरी करे पक्की आदि समेत कई अन्य नारे लगाए गए. इस कार्यक्रम में सीईओ मनीष कुमार, थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनवार अहमद,बीएओ धीरेंद्र कुमार सिंह, मुखियापुत्र राजन चौरसिया,दीपु पांडेय, जीविका दीदियों के अलावे कई अन्य मौजूद रहे.
साभार : अमर कुमार सिकटा