नालंदा में एक महिला की सड़क हादसे में मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शन

Chhapra Desk – बिहार के नालंदा में सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत के बाद मृतक के परिजनों ने NH पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए सड़क पूरी तरह जाम कर दिया. उस दौरान आक्रोशित लोगों ने एन एच घंटों जमकर बवाल काटा .घटना भागन बिगहा थाना क्षेत्र के पचासा मोड़ एनएच 20 का है. बता दें कि नालंदा जिले के भागन बिगहा थाना क्षेत्र के पचासा मोड़ एनएच 20 पर हाइवा ट्रक ने वृद्ध महिला को कुचल दिया, जिससे महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल ही हो गई. मृतका की पहचान रहुई प्रखंड के पचासा गांव के गणेश रविदास की पत्नी उर्मिला देवी के रूप में की गई है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि वृद्ध महिला अपने पति से मिलकर अपने घर पचासा गांव जा रही थी. इसी दौरान पचासा मोड़ के समीप कंस्ट्रक्शन में लगे हायवा ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों के द्वारा हाईवा ट्रक के चालक को पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई कर दी. गनीमत यह रही कि मौके पर भागन बीघा थाना पुलिस पहुंच गई और पीट रहे चालक को बचा लिया. अन्यथा मोब लिंचिंग की भी घटना घट सकती थी.

आक्रोशितों ने चालक को बचाने गयी भागन विगहा पुलिस पर भी पथराव कर दिया. पुलिस को अपना हथियार दिखाकर जान बचाना पड़ा. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर nh20 को जामकर आगजनी की और जमकर प्रदर्शन किया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़