नीट साल्वर गैंग के सरगना छपरा निवासी जीजा-साला सारनाथ में गिरफ्तार ; छपरा की महिला डॉक्टर भी है शामिल

Chhapra Desk –  – नीट साल्वर गैंग के सरगना पीके उर्फ प्रेम कुमार उर्फ नीलेश कुमार को यूपी पुलिस ने सारनाथ में गिरफ्तार कर लिया है. पीके के साथ उसके जीजा रितेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. रितेश पटना सचिवालय में लिपिक है. उनकी गिरफ्तारी वाराणसी में सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंग रोड के पास से की गई है. बताते चलें कि पीके की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम था. वाराणसी में नीट के दौरान बीएचयू की छात्रा के पकड़े जाने के बाद मामले का खुलासा हुआ था जिसके बाद एक-एक कर कई गिरफ्तारियां हुईं और पता चला कि मास्टर माइंड पीके है. इसके बाद पुलिस की टीम पीके की तलाश में बिहार, कर्नाटक, त्रिपुरा तक छापेमारी करती रहीं. पीके के खिलाफ कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी हुआ था. पुलिस के अनुसार पीके के पिता उद्योग विभाग से 1990 में रिटायर हुए और पटना में बस गये. पीके ने कॉरेस्पॉडेंस कोर्स के जरिए स्नातक की परीक्षा पटना विश्वविद्यालय से पास किया लेकिन अपने आपको डॉक्टर बताता है. घर से डॉक्टर के वेश में ही निकलता है ताकि लोग इन पर विश्वास कर सके कि डॉक्टर ही है. वह छपरा के एकमा थाना के सेंधवा गांव का मूल निवासी है. पटना के पाटलिपुत्र में मकान बनवाकर रहता था. पुलिस के अनुसार पीके और इसका गैंग लगभग 5-6 सालों से NEET की परीक्षा में सॉल्वरों को बैठाकर परीक्षा दिला रहे हैं. NEET की परीक्षा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के शिक्षक परीक्षा में व उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के साथ-साथ बिहार पुलिस व अन्य सेवाओं में रितेश उर्फ सोनू के साथ मिलकर पेपर आउट कराकर या साल्वर की व्यवस्था कराकर परीक्षा में पास कराते हैं. नीट की परीक्षा में यह 30 से 49 से लाख रुपए प्रति अभ्यर्थी वसूलते हैं. इन्होंने इन्हीं पैसे से पटना में तीन मंजिला मकान व दानापुर में दो जगह 4 से 5 बिस्वा की जमीन को खरीद रखा है. इसके पास तीन गाड़ियां जिसमें एक फॉर्च्यूनर, हुंडई लिवो और एक वैगनआर है.

 पीके के साथ पकड़ा गया रितेश कुमार सिंह पीके का बहनोई है. वह देव नगर न्यू जगन पूरा’ पिपरा रोड पोल नम्बर 28 गवर्नमेंट स्कूल के पहले पटना का निवासी है. रितेश उर्फ सोनू बिहार सचिवालय में कार्य करता है. सचिवालय में कला संस्कृति एवं युवा विभाग में उच्च वर्गीय लिपिक के पद पर वर्ष 2004 में नियुक्त हुआ था. रितेश कुमार रिश्ते में नीलेश उर्फ पीके का बहनोई है. रितेश की शादी पीके की बहन डॉक्टर प्रिया से वर्ष 2014 में हुआ. डॉक्टर प्रिया ने वर्ष 2019 में IGIGIMS पटना से 2019 में MBBS पूर्ण किया है और वर्तमान में नगरा ब्लॉक, सारन छपरा में पीएचसी में संविदा पर नियुक्त है. वह भी इनके इस गैंग में शामिल है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़