नेशनल वूशु चैंपियनशिप में सारण के आशुतोष कुमार का हुआ चयन ; अंडर 60 किग्रा भार वर्ग में  बिहार का करेंगे प्रतिनिधित्व 

Chhapra Desk – आगामी 4  से 10 दिसंबर तक  एमपी पुलिस अकैडमी, भौरी भोपाल में होने वाली 30वीं सीनियर नेशनल वूशु चैंपियनशिप  प्रतियोगिता के लिए  शुक्रवार को सारण के खिलाड़ी आशुतोष कुमार रवाना हो गए. शहर के बिष्णुपुरा गांव के निवासी राणा प्रताप सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार ने 11वीं बिहार राज्य वूशु प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया था. इससे पहले नेशनल चैंपियनशिप में खेलने की पात्रता हासिल किया था.

हाालांकि पिछली बार राज्यस्तरीय वूशु प्रतियोगिता में उन्हें सिल्वर मेडल प्राप्त किया था। आशुतोष ने टाइटन जिम में वूशु कोच वरुण सिन्हा की देखरेख में कड़ी मेहनत कर इस बार गोल्ड मेडल प्राप्त कर नेशनल प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया. सबसेेे बड़ी बात है कि बिहार टीम के कोच के लिए सारण के विनय पंडित और वरुण सिन्हा का चयन हुआ है. सारण जिला वूशु संघ के अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी और कहा की वो अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सारण के साथ बिहार का मान बढ़ाए.

उपाध्यक्ष राका सिंह,श्याम कुमार, कुंवर जयसवाल ने भी टीम को शुभकामना दी है. कोच अनिल कार्की, धीरज सिंह संघ के सदस्य सतीश पांडेय, सौरव राज,आलोक कुमार, अभिनंदन पांडेय व अन्य ने भी अपना आशीर्वाद और शुभकामना दिया.

Loading

E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़