पंचायत चुनाव के अंतिम चरण के काउंटिंग में बवाल और पथराव के बाद पुलिस ने चटकायी लाठियां ; महिला थाना अध्यक्ष एवं एक पुलिसकर्मी समेत दर्जनो लोग भी जख्मी

Chhapra Desk – सारण में आखिरी चरण के मतगणना में मंगलवार को जोरदार हंगामा हुआ. छपरा शहर के जेपी विवि के कैम्पस स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में कॉउंटिंग सेंटर के बाहर जमकर ईंट पत्थर चलने लगे और आक्रोशित लोग वहां मौजूद अधिकारी और पुलिस से भिड़ गए. यह विवाद चुनाव में हार जीत के निर्णय पर पक्षपात लगाए जाने को लेकर हुआ और फिर देखते ही देखते आक्रोशित लोग पुलिस से भी भिड़ गए. जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ गया और पुलिस ने जमकर आक्रोशित लोगों पर लाठियां चटकाई. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव भी हुआ. करीब 45 मिनट तक चले इस बवाल एवं पथराव में महिला थाना अध्यक्ष मंजू सिंह एवं महिला थाना का एक सिपाही लक्ष्मण कुमार जख्मी हुए हैं. वहीं दर्जनों लोग भी चुटहिल हुए है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी पहुंचे. वहीं कई थानों की पुलिस को बुलाया गया. काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए.

महिला थानाध्यक्ष समेत दर्जनभर लोग सदर अस्पताल में भर्ती

काउंटिंग के दौरान इंजिनियरिंग कॉलेज में हुए पथराव के बाद गंभीर रूप से जख्मी महिला थाना अध्यक्ष मंजू सिंह एवं महिला थाना के सिपाही लक्ष्मण कुमार को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उपचार के क्रम में बताया गया कि मंजू सिंह के हाथ की एक उंगली में फ्रैक्चर है. वही इस दौरान पुलिस लाइन क्षेत्र से चार लोगों को भी भर्ती कराया गया, जिसमें जयकिशुन प्रसाद के 39 वर्षीय वीरेंद्र कुमार, स्व उदय सिंह के 22 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार, राम कुमार पासवान के 22 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार एवं बच्चा तिवारी के 22 वर्षीय पुत्र आशीष तिवारी शामिल है. सभी का उपचार छपरा सदर अस्पताल में किया गया है.


ईवीएम मशीन का सील पेपर बाहर मिलने पर हुआ बवाल

छपरा लोकनायक जयप्रकाश नारायण औद्योगिक संस्थान में चल रहे मतगणना पर लोगों ने कई सवाल पर हंगामा किया. मतगणना केंद्र के बाहर दरियापुर के ईवीएम मशीन का सील पेपर का मिलना भी है. लोगों ने प्रशासन पर कई सवाल खड़ा कर दी है और जमकर की मतगणना केंद्र के बाहर हंगामा कर दिया. हंगामा के दौरान लोगों ने बताया कि यहां पर मतगणना केंद्र के भीतर काफी संख्या में अधिकारी मौजूद हैं और अपनी मनमानी कर यहां पर मतगणना में धांधली किया जा रहा है. जिसका जीता जागता प्रमाण आज ईवीएम मशीन का सील पेपर बाहर खेत में फेंका गया मिला है. जबकि यहां पर जिसकी उम्मीद नहीं थी वह प्रत्याशी भी यहां विजयी करे जा रहे हैं और शुरू से हर मतगणना के समय इस तरह की बातें सामने आ रही और आज साक्षात देखने को मिल रहा है. इस पर जांच होनी चाहिए. इसी बात को लेकर लोग अधिकारी और पुलिस से भिड़ गए.

Loading

E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़