Chhapra Desk – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक बच्चा एवं एक महिला की मौत हो गई. पहली घटना बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी गांव की है, जहां सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा बनियापुर थाना क्षेत्र के पुछरी गांव निवासी राजेश कुमार का 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह खेलने के क्रम में सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में फिसल कर गिर पड़ा. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई.
कुछ देर बाद जब बच्चे की खोजबीन की गई तो पानी भरे गड्ढे से उसका शव बरामद किया गया. जिसके बाद बनियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी घटना मशरक थाना क्षेत्र स्थित पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक महिला की मौत हो गई. मृत महिला मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा बाजार गांव निवासी सुदर्शन राय की 23 वर्षीय पत्नी कुमारी देवी बताई गई है. पानी भरे गड्ढे में शव को देखकर उसके घर वालों को इसकी सूचना दी गई. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मशरक थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया इस दौरान मृतका के परिजनों ने बताया कि वह बीती रात्रि शौच करने के लिए खेत की तरफ गई थी.
जहां रात्रि तक वह वापस नहीं लौटी. जिसके बाद उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच सूचना मिली कि पानी भरे गड्ढे में उसका शव पड़ा हुआ है. वही संबंधित थाना पुलिस के द्वारा दोनों शवों का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में देर शाम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.