बिजली लाइन काटे जाने के बाद भी बिजली का उपयोग कर रहे उपभोक्ता पर विभाग ने जुर्माना के साथ दर्ज कराई बिजली चोरी की प्राथमिकी

Chhapra Desk – बिजली बिल बकाया रखने के बाद विद्युत विभाग द्वारा बिजली लाइन के काटे जाने के बाद भी बिजली का उपयोग कर रहे एक उपभोक्ता को महंगा पड़ गया और विभाग ने उक्त उपभोक्ता पर जुर्माना के साथ बिजली चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. उक्त उपभोक्ता छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मछलीहट्टा गली निवासी सेठाजी प्रसाद बताया गया है. इस मामले में विशेष जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ रजत कुमार ने बताया की बिजली बिल के बड़े बकायेदारों के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बिजली बिल बकाया वसूली को लेकर विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी अभियान के तहत भगवान बाजार थाना अंतर्गत नई बाजार मोहल्ले में छापेमारी की गई थी. छापेमारी के दौरान पाया गया कि सेठाजी प्रसाद के घर में बिजली के दो कनेक्शन है और दोनों पर बकाया है. वही बकाया राशि को लेकर उनका बिजली का कनेक्शन काटा गया था.

जबकि उनके द्वारा टोका फंसाकर बिजली का उपयोग किया जा रहा था. जिसको लेकर उनके ऊपर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के साथ 58842 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. वहीं दोनों कनेक्शन के बकाया सहित कुल ₹168487 वसूली को लेकर उनके ऊपर कार्रवाई की गई है. वहीं विद्युत कनीय अभियंता राज कुमार ने बताया कि बिजली बकाया वसूली को लेकर उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में छापामारी कर कार्रवाई की जा रही है. इसी कार्रवाई के तहत उपरोक्त उपभोक्ता के खिलाफ बकाया वसूली के साथ ही बिजली चोरी की प्राथमिकी भी भगवान बाजार थाने में दर्ज कराई गई है.

बताते चलें कि बीते दिनों भगवान बाजार स्टेशन रोड स्थित राजधानी जूस एवं जनरल स्टोर दुकानदार अरशद अहमद के द्वारा बिजली बिल का 92573 रुपये का बकाया रखा गया था. जिसको लेकर 18 जनवरी को उनका विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया था. जबकि करीब 10 माह बीतने के बाद भी उनके द्वारा बिजली विपत्र का बकाया राशि जमा नहीं किया गया. वहीं उनके द्वारा मीटर के समीप से टोका फंसाकर बिजली की चोरी की जा रही थी. जांच उपरांत उनके ऊपर बिजली बिल बकाया रखने को लेकर सर्टिफिकेट केस किया गया. साथ ही बिना आरसी डीसी कटवाए बिजली का उपयोग करने को लेकर उनके ऊपर बिजली चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़