Chhapra Desk – छपरा से दिल्ली जा रही बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ. बस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बस में 90 यात्री सवार थे. बस बिहार के मशरक मलमलिया से दिल्ली जा रही थी. तभी आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के समीप बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर एक हाथ से स्टीयरिंग संभाल रहा था और दूसरे हाथ से बीड़ी पी रहा था. ज्यादातर सवारियां दिल्ली और हरियाणा में नौकरी के लिए जा रही थीं. घायलों में सभी यात्री छपरा जिले के रहने वाले बताए गए हैं.
एक यात्री अमित ने बताया कि वो हरियाणा में नौकरी करता है और छुट्टी के बाद आज ड्यूटी के लिए घर से हरियाणा जा रहा था.यह हादसा सीता राम की मड़ैया में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हुआ. तेज रफ्तार बस UP 75 AT 7787 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसा होते ही एक्सप्रेस वे पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय ग्रामीण और पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर यात्रियों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अचानक बस इधर-उधर भागने लगी और फिर पलट गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है और अन्य सवारियों को दूसरी बस से गंतव्य के लिए रवाना किया गया है. हादसा होने के बाद बस में लोग एक के ऊपर एक गिर गए. हल्की नींद के चलते कई लोग कुछ समझ ही नहीं पाए और चोटिल हो गए. लोगों ने बस से घायलों को बाहर निकाला. कई लोग बस से बाहर खिड़की के रास्ते कूद कर भागने लगे. हादसे के बाद वहां अफरा तफरी मच गई.