Chhapra Desk – भारतीय जनता पार्टी के जिला आवासीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन सातवें सत्र को बिहार सरकार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने संबोधित किया. मुख्य अतिथि के रूप में शिविर को संबोधित किया. इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने भाजपा के पूर्वज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेई के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया. दूसरे सत्र के सातवें सत्र को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने पिछले 7 वर्षों की अंत्योदय पहल पर अपना विचार रखा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा 2014 में नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने सबसे पहले अंत्योदय योजना को लागू किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने किया. आठवें सत्र के मुख्य वक्ता राजेश वर्मा जिनका विषय बदली हुई परिस्थिति में भाजपा का दायित्व (भाजपा के वैशिष्टय की समझ) नौवें सत्र के मुख्य वक्ता सांसद रामकृपाल यादव जिनका विषय भारत का बढ़ता सुरक्षा सामर्थ्य विषय पर अपना वक्तव्य दिया। सत्र 10 के मुख्य वक्ता बृजेश रमण सिंह जिनका विषय संगठन सरकार समन्वय पर अपना विचार व्यक्त किया। 11वें सत्र के मुख्य वक्ता महाराजगंज के लोकप्रिय सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल जिनका विषय 2014 के बाद आया युगांतकारी परिवर्तन (पैराडाइम शिफ्ट) पर अपना व्यक्तत्व दिया. 12वें सत्र के मुख्य वक्ता सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक जनक सिंह जिनका विषय भाजपा का इतिहास एवं विकास पर अपना वक्तव्य दिया.
आवासीय प्रशिक्षण शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, डॉ धर्मेंद्र सिंह, लालबाबू कुशवाहा, तारा देवी, महामंत्री शांतनु कुमार,रामाशंकर मिश्र शांडिल्य, श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, संजय सिंह, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, गायत्री देवी ,लक्ष्मी ठाकुर, विरेन्द्र पाण्डेय, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रमुख नितिन राज वर्मा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष बबलू मिश्रा, बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष पप्पू चौहान, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक मनोज कुमार सिंह, सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक उमाकांत पाण्डेय आदि उपस्थित हुए.