Chhapra Desk – उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर जिले के मकेर थाना अंतर्गत रेवा घाट के समीप से एक कार की सीट के नीचे छुपा कर रखे गए 36 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया है. जिसकी कीमत करीब एक लाख रुपये बताई जा रही है. इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मकेर थाना अंतर्गत रेवा घाट के समीप वाहन जांच अभियान लगाया गया था. इस दौरान भाजपा फ्लैग लगी कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो कार की सीट के अंदर छुपा कर रखे गए 36 बोतल विदेशी शराब को जब्त किया गया. जिसके बाद कार चालक धंनेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार शराब धंधेबाज समस्तीपुर जिला के बॉसपट्टी गांव निवासी फेकन सिंह का पुत्र कृष्ण कुमार सिंह बताया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त शराब को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले से लेकर सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था. इसी बीच गुप्त सूचना के आधार पर जब कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसके सीट के नीचे तहखाना बनाकर उसमें 36 बोतल विदेशी शराब छुपा कर रखा गया था. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया. वही इस मामले में उक्त धंधेबाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है.