भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बजट के खिलाफ वित्त मंत्री का किया पुतला दहन

Chhapra Desk-  भाकपा कार्यकर्ताओं ने बजट का विरोध करतज हुए वित्त मंत्री सीतारमन का पुतला दहन किया. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी छपरा ज़िला परिषद की ओर से जुलूस निकाल कर केंद्रीय बजट एवं वित्त मंत्री सीतारमण का पुतला दहन कर विरोध व्यक्त किया.पार्टी कॉमरेड श्याम देव नगर में एकत्र होकर झंडा बैनर के साथ बजट एवं वित्त मंत्री का पुतला लेकर भगवान बाजार थाना चौक पर पहुंचे एवं पुतला का दहन गगनभेदी नारों के बीच किया गया. नेतृत्व जिला सचिव रामबाबू सिंह ने करते हुए भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि यह बजट मध्यमवर्ग विरोधी, किसान विरोधी एवं श्रमिक विरोधी है. इनके लिए कुछ भी खास नहीं है. एमएसपी को कानूनी दर्जा देने बिजली शुल्क को घटाने, असंगठित दर्जे के मजदूरो के बेरोजगारी को समाप्त करने, मध्यम वर्ग को टैक्स में राहत देने, शिक्षा स्वास्थ्य पर खर्च नहीं बढ़ाने का कहीं कोई जिक्र नहीं है. जिसमें आम लोग इस वजट से निराश हैं. उन्होंने इसके विरोध का आगाज किया है.

इस कार्यक्रम में जिला सचिव रामबाबू सिंह, चुल्हण प्रसाद सिंह, रमेश ठाकुर, रतन सिंह, अमित नयन, जवाहर मिश्रा, मनोज सिंह, दिलीप वर्मा, नारायण जी, भदई राम,अजय नारायन सिंह आदि प्रमुख थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़