मशरक में दुल्हे की स्विफ्ट डिजायर कार में ट्रक ने मारी टक्कर ; साली घायल

Chhapra Desk – छपरा जिले के मशरक थाना क्षेत्र स्थित एस एच-90 पर गोपालवाड़ी गांव के समीप बारात से दुल्हन को विदा कराकर लौट रही दूल्हे की स्विफ्ट डिजायर कार में अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें स्विफ्ट डिजायर कार क्षतिग्रस्त हो गई. वही कार में सवार साली गंभीर रूप से घायल हो गई. वहीं दुल्हा-दुल्हन बाल बाल बच गए. घायल साली की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के धामा परसा गांव निवासी रविन्द्र ठाकुर की 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है.

इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रविवार को धामा परसा गांव में खैरा थाना क्षेत्र के मोथहा रामपुर गांव से बारात आयी थी. सोमवार की सुबह बारात विदाई होकर मशरक के रास्ते जा रही थी कि गोपालवाड़ी गांव में छपरा की तरफ से आ रही अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने टक्कर मारते फरार हो गया.

टक्कर की तेज आवाज सुनकर ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, छोटू सिंह, संजय सिंह समेत दर्जनों लोगों ने सभी को क्षतिग्रस्त स्विफ्ट डिजायर कार से बाहर निकाला और घायल को सीएचसी में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची थाना पुलिस गश्ती दल ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़