Chhapra Desk – सारण जिले के मांझी प्रखंड कार्यालय पर बीडीओ को ज्ञापन सौंपने पहुंचे वार्ड सचिवों ने हो-हंगामा किया. कार्यालय में बीडीओ के उपस्थित नहीं रहने के कारण उनके द्वारा बीडीओ कार्यालय के क्लर्क को ज्ञापन की प्रति सौंपी गई. दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना को संचालित करने के लिए अनुरक्षक का चयन करना है. प्रधान सचिव पंचायती राज विभाग बिहार पटना के पत्रांक संख्या 7707 — 7/12 /2020 के द्वारा अनुरक्षक का चयन वार्ड सचिव को ही किया जाना था, लेकिन अभी तक यह नहीं किया गया. मौके पर उप प्रमुख राकेश राय वार्ड सचिव के प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, अभिनव कुमार सिंह, गुड्डू कुमार सिंह, अर्जुन कुमार, सत्येंद्र यादव सहित दर्जनों वार्ड सचिव मौजूद थे.