मुंगेर एसटीएफ को मिली सफलता ; हार्डकोर नक्सली मुन्ना कोड़ा गिरफ्तार

Chhapra Desk – मुंगेर एसटीएफ टीम को बड़ी सफलता मिली है. एसटीएफ के डीएसपी सुनील शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ के विशेष टीम द्वारा जमालपुर स्थित रेल परिसर के बाहर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कई कांडों में वांछित हार्डकोर नक्सली मुनिलाल उर्फ मुन्ना कोड़ा को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार हार्डकोर नक्सली मुनिलाल उर्फ मुन्ना कोड़ा लखीसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत नयका टोला बकुड़ा का रहने वाला है. नक्सली मुनिलाल उर्फ मुन्ना कोड़ा खड़गपुर में मुखिया भोला वर्मा के अपहरण एवम बरहट में दो सहोदर भाइयों की हत्या सहित कई कांडों में वांछित है.

आपको बता दें चार दिनों पूर्व हुए आजीमगंज पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया हत्याकांड के आरोपी नामजद एवं अज्ञात नक्सलियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ के विशेष टीम द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. बीते दिन एसटीएफ के डीएसपी सुनील शर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ के विशेष टीम द्वारा छापेमारी कर मुखिया हत्याकांड में शामिल हार्डकोर नक्सली कानन नैया समेत चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़