Chhapra Desk– सारण जिला के गौरव राजेंद्र महाविद्यालय में बकाया वेतन को लेकर समंजन कर्मियों का हड़ताल दसवे दिन भी जारी रहा. जिसके कारण राजेंद्र कॉलेज के प्राचार्य कक्ष एवं प्रशासनिक भवन में ताला लटके रहे. बकाया वेतन को लेकर सभी कर्मचारी तालाबंदी कर अनशन पर बैठे रहे. आंदोलन के दरम्यान उनके द्वारा शर्ट खोल अर्धनग्न प्रदर्शन के वाद विगत सोमवार को प्राचार्य बीपी यादव एवं वर्सर का राजेंद्र कॉलेज के मुख्य द्वार पर पुतला दहन भी किया था. धरना पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि उनका वेतन विगत 5 महीने से बकाया है.प्राचार्य की लापरवाही के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है.
बताते चलेंं कि वेतन की मांग को लेकर कॉलेज कर्मी 8 अगस्त से कॉलेज स्थित प्रशासनिक कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठे हुए हैं. धरना पर बैठे कर्मचारियों में नवल सिंह, नवीन कुमार, चंद्रमा राय, नागेश्वर कुमार, रामानंद राम, महमूद आलम, महेंद्र राम, अरुुुुण कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, योगेंद्र राय, शंभू पंडित, सनोज कुमार सिंह, अनिल ललन सिंह, विनोद कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, विंध्याचल प्रसाद एवं लालमती देवी आदि शामिल थे.