Gaya Desk – गया भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डॉ सीपी ठाकुर व उनकी धर्मपत्नी उमा ठाकुर तथा राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने आज राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत पटना स्थित आवास पर अपना योगदान समर्पित किया है. डॉ सीपी ठाकुर ने 1 लाख 1 रुपये, उमा ठाकुर ने 25 हजार 1 रुपये तथा विवेक ठाकुर ने 1 लाख 33 हजार 1 रुपये का चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर-पूर्व क्षेत्र के क्षेत्र कार्यवाह मोहन सिंह और सह क्षेत्र प्रचारक श्री रामनवमी जी को चेक सौंपा,भाजपा सांसद विवेक ठाकुर ने अपना योगदान समर्पित करने के बाद कहा कि मन भाव-विभोर हुआ. आधुनिक काल में आदि काल के भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर भव्य राम मंदिर का निर्माण हो और उसमें छोटा सा योगदान का सौभाग्य प्राप्त हो यह सोचकर हीं मन तृप्त हुआ न जाने 2024 में रामलला के दर्शन के बाद कैसी अनुभूति होगी.
साभार – धीरज गुप्ता