रिविलगंज प्रखंड के सरपंच संघ की अध्यक्ष बनी बच्ची देवी व उपाध्यक्ष संगीता देवी

Chhapra Desk – सारण जिले के रिविलगंज नगर पंचायत क्षेत्र सेमरिया हनुमान मंदिर के प्रागंण में बैठक कर रिविलगंज प्रखंड के सरपंच संघ का संगठनात्मक चुनाव किया गया. बैठक की अध्यक्षता कचनार पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच देवेंद्र राम ने की. इस दौरान प्रखंड के सभी सरपंचों के सर्वसम्मति से प्रखंड के सरपंच संघ के अध्यक्ष खैरवार पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच बच्ची देवी को और इनई पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच संगीता देवी को उपाध्यक्ष तथा मुकरेड़ा पंचायत नवनिर्वाचित सरपंच जितेंद्र महतो को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं टेकनिवास पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच अजितेश तिवारी को संगठन महामंत्री तथा कचनार पंचायत नवनिर्वाचित सरपंच देवेंद्र राम को चुना गया. मौके पर सरपंच सुनील सिंह, मनोज सिंह, पशुपति सिंह, अपु सिंह, अशोक सिंह, अवधेश सिंह, सत्यप्रकाश साह आदि लोग उपस्थित रहे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़