Chhapra Desk- पूर्वाेत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित 44 नंबर रेलवे ढाला के समीप मलिन बस्ती में रेलवे चाइल्ड लाइन के टीम द्वारा बच्चो और परिजन के बीच जागरुकता को लेकर अभियान चलाया गया. साथ ही बच्चों बीच चाइल्ड लाइन का हेल्पलाइन से संबंधित एक पैम्फलेट भी बांटा गया. इस दौरान रेलवे चाइल्ड लाइन के अमित कुमार एवं अन्य सदस्यों के द्वारा बच्चो के बीच जागरुकता फैलाई गई. इस दौरान चाइल्ड लाइन के काउंसलर कविता कुमारी ने बच्चों को गुड टच एवं बैड टच की विस्तार पूर्वक जानकारी दिया. इस दौरान अमित कुमार ने बताया कि ट्रेन या बस में यात्रा के दौरान अगर किसी बच्चे या बच्ची को लावारिश या भीख मांगते या घर से भागे बच्चे अथवा किसी व्यक्ति के साथ अधिक संख्या मे बच्चों को देखते हैं तो इसकी सूचना शीध्र रेलवे चाइल्ड लाइन के हेल्प लाइन नंबर 1098 पर फोन कर दें. इस मामले में रेलवे चाइल्ड लाइन के सेंटर कोर्डिनेटर घनश्याम भगत ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान हमारी टीम बच्चों के बीच जाकर बच्चों की समस्या जानने का प्रयास करती है.
अगर बच्चे किसी प्रकार की समस्या या शिकायत हमारी टीम के पास लेकर आते हैं तो हमारी टीम हर संभव मदद करने की प्रयास करती है और उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करती है. टीम बच्चे की शिकायत या परेशानी को पूरी तरह से गोपनीय रखकर मदद करती है. इस दौरान सभी बच्चो को रेलवे चाइल्ड लाइन के हेल्प लाइन का पैम्फलेट वितरित कर जागरुकता को लेकर अपील की गई. इस कार्यक्रम में 42 बच्चे उपस्थित रहे. मौके पर रेलवे चाइल्ड लाइन के टीम और नगर निगम छपरा प्रबंधक सुधीर कुमार, CRP अंबिका, घनश्याम भगत, अमित कुमार, अभिषेक, कविता, शकुंतला, सुषमा, विकास राठौर सहित अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे.