लापरवाही : गड़खा मनरेगा ऑफिसर एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव निकलने के बाद भी सभी स्टाफ की मीटिंग बुलाए ; अगले दिन होना पड़ गया भर्ती

Chhapra Desk – छपरा जिले के गड़खा प्रखंड के मनरेगा प्रोग्राम अफसर पॉजिटिव होते हुए भी खुद के कार्यालय में न सिर्फ गये बल्कि कर्मियों की मीटिंग बुलाए और मीटिंग ली. इसके पहले उनको जांच के साथ के साथ एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव मिल गई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव देखकर कई कर्मियों ने मीटिंग का विरोध कर दिया. कहा कि आप सर घर में आइसोलेशन में रहे। इसके बावजूद भी वह कर्मियों पर ही भड़क गये। कहा कि मेरी आरटीपीसीआर रिपोर्ट अभी नहीं आई है. ‘मैं अधिकारी हूं कि तुम’ मीटिंग लेना मेरा काम है। इस पर कर्मी भड़क गये. प्रोग्राम अफसर विनोद कुमार सिंह की तबीयत खराब होने लगी तो सात जनवरी को एंटीजन जांच कराई. जिसमें पॉजिटिव निकलें। उन्होंने यह हावाला दिया कि गड़खा पीएचसी में आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल दिया लेकिन मिला नहीं है। ऐसे में खुद को कैसे पॉजिटिव मानते.

पीएचसी में रिपोर्ट के लिए दुबारा पहुंचे,अगले दिन तबीयत बिगड़ी तो भर्ती

मनरेगा अफसर ने आरटीपीसीआर की रिपोर्ट लेने के लिए पीएचसी भी पहुंचे. जहां पर डॉक्टरों ने कहा कि आप घुमे नहीं आइसोलेशन में रहे. इस पर वहां से चले गये. मीटिंग के बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई. जिससे उनको अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालांकि अभी ठीक है. आरटीपीसीआर की रिपोर्ट उनकी निजी स्तर पर जांच कराने पर पॉजिटिव आयी है.

संपर्क में आये कर्मियों की सैंपल जांच होगी

जो भी लोग और कर्मचारी मनरेगा अफसर के संपर्क में आये है उनकी सैंपल जांच कराई जायेगी ताकि संक्रमण का पता चल सकेगा. चेन को तोड़ा जा सकेगा.अफसर ने कहा-विभागीय स्तर पर जांच रिपोर्ट देने में देरी की गई.मनरेगा अफसर विनोद कुमार सिंह ने कहा कि एंटीजन में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट देने में देरी की गई। तबीयत कुछ खराब था। हालांकि मास्क लगाए हुए थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़