विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रचार प्रमुख बने अरुण पुरोहित

Chhapra Desk – विश्व हिंदू परिषद का विस्तार किया गया है. शहर के जाने-माने समाजसेवी अरुण पुरोहित को धर्म प्रसार प्रमुख का दायित्व दिया गया है. उनको धर्म प्रसार प्रमुख का दायित्व मिलने के बाद शहर के प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक संस्थानों ने बधाई व शुभकामनाएं दी है. वहीं शहर के प्रमुख धर्मनाथ मंदिर में आचार्य चंद्रभान त्रिपाठी और मुख्य पुजारी धन कुमार मिश्र ने उन्हें आशीष वचन दिया है. इस अवसर पर श्री पुरोहित ने कहा कि वह धर्म के प्रचार प्रसार में पहले से ही लगे रहे हैं. जिसको देखते हुए उन्हें विश्व हिंदू परिषद के द्वारा यह दायित्व सौंपा गया है. उन्होंने कहा कि वह अपने दायित्वों का पूरी कर्मठता से निर्वहन करेंगे. उन्हें बधाई देने वालो में दधिचि आश्रम उमानाथ मंदिर के अध्यक्ष जयराम सिंह, सचिव परशुराम राय मुखिया, संरक्षक मदन मोहन सिंह, राम-राम बंद चेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुभाष पांडे, जिला अध्यक्ष मनीष पांडे, विमलेश तिवारी, श्यामसुंदर मिश्र ध्रुव कुमार मिश्र, पंडित रंगनाथ शांडिल्य, लायंस क्लब के आदित्य अग्रवाल, वैश्य महासभा सुधाकर प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद गुप्ता, विष्णु गुप्ता वार्ड पार्षद, प्रोफेसर बैजनाथ मिश्रा, शाकंभरी मंदिर दहियावा, मारुति मानस मंदिर, रामनवमी शोभा यात्रा के अनुज्ञप्ति अध्यक्ष सियाराम सिंह आदि शामिल रहे.

विश्व हिंदू परिषद का किया गया विस्तार

बजरंग दल का ज़िला बैठक शहर के उत्तरी दाहियावा टोला निवासी सुमित कुमार के मकान में सम्पन हुआ. बैठक में उत्तर बिहार के प्रांत मंत्री राज किशोर सिंह मुख्या आतिथि के रुप में उपास्थि रहे. बैठक में विश्व हिंदू परिषद ल बजरंग दल के आने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताया गया. वहीं आगामी 15 तारिख को भगवान बिरसा मुंडा का जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में नये कार्यकर्ताओं को भी दायित्व दिया गया. जिसकी घोषणा ज़िला उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने की. बैठक मे ज़िला सह मंत्री लक्ष्मी नारायण, बजरंग दल ज़िला संयोजक सोनु कुमार, नगर मंत्री प्रभात कुमार सिंह और विभिन्न प्रखंडों से आये हुए पदाधिकारी गण मौजूद थे.

धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख : अरुण पुरोहित
जिला अखाड़ा प्रमुख : रामानुज सिंह
जिला प्रचार प्रसार प्रमुख : रोहन भारती
नगर अध्यक्ष : राजू सिंह
नगर उपाध्यक्ष : बृज किशोर
नगर सह मंत्री : विनोद
बजरंग दल नगर संयोजक : अनुज
पश्चिमी नगर सह संयोजक : विक्की
पूर्वी नगर सह संयोजक : धनंजय, सुरेंदर
मध्य नगर सह संयोजक : रवि, भोलू व मनीष
उत्तरी नगर सह संयोजक – सौरव व चंदन
नगर प्रचार प्रसार सह प्रमुख : कुलदीप
नगर प्रचार प्रसार सह प्रमुख : शिवमंगल
मिलन केंद्र प्रमुख : सोनू
अखाड़ा प्रमुख : छोटू पांडे
नगर धर्म प्रचार प्रमुख ; गुडू कुमार

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़