Chhapra Desk – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें प्रचार प्रसार में निकली मुखिया प्रत्याशी रानीरति भूषण के द्वारा छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायलों में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के साढा निवासी गुलाब चंद मांझी का पुत्र किशुनदेव मांझी एवं गड़खा थाना क्षेत्र निवासी पंचम मांझी के पुत्र उपेंद्र मांझी शामिल है.
इस विषय में साढा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रानी रति भूषण ने बताया कि वह क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए निकली थी. तभी बाइक दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को सड़क पर पड़े देखकर उनके द्वारा दोनों को टेंपो से छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्होंने अपनी देखने की उपचार करवाया. इस दौरान किशुनदेव के सिर में लगे गंभीर चोट को देखते हुए उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
वहीं नगर थाना क्षेत्र स्थित रौजा पोखरा के समीप अनियंत्रित बाइक के धक्के से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बाइक चालक भी घायल हो गया. गंभीर स्थिति में दोनों को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. गंभीर रूप से घायल किशोर नगर थाना क्षेत्र के रौजा पोखरा निवासी किशोरी राय का 14 वर्षीय पुत्र मन्नु कुमार बताया गया है. वहीं घायल बाइक चालक गड़खा थाना क्षेत्र के जिल्काबाद गांव निवासी मुन्ना मांझी का 20 वर्षीय पुत्र भीम मांझी बताया गया है. दोनों घायलों का उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.