Chapra Desk- छपरा आरा पुल पर मंगलवार की रात सड़क हादसे में एक ट्रांसपोर्टर की मौत हो गई. मृतक आरा जिला के सिरसिया बरहरा निवासी नरेश सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार सिंह बताया जाता है, जो पटना मे अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाता था. मंगलवार की रात ट्रांसपोर्टिंग से संबंधित कुछ कागजात लेकर वह छपरा आ रहा था. इसी बीच पीछे से आ रही किसी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दिया जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गया. वही बाइक सवार ट्रांसपोर्टर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. जबकि अनियंत्रित वाहन चालक वाहन को लेकर भाग निकलने में सफल रहा. कुछ देर बाद इस बात की सूचना थाने को मिली. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भिजवाया. विदित हो कि सोनू की शादी महज 4 महीने पूर्व ही हुई थी. उसकी पत्नी के हाथों की मेहंदी की लाली अभी फीकी भी नहीं हुई थी कि उसका सुहाग सड़क हादसे का शिकार हो गया.