सड़क निर्माण की समय सीमा समाप्त होने के 6 महीने बाद भी नहीं बना रोड ; ग्रामीणों ने किया सीएम और डीएम से शिकायत

Chhapra Desk – छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 से फुर्सतपुर- जानकीनगर सड़क के पक्कीकरण का समय समाप्त होने के 6 महीने बाद तक के कार्य शुरू नहीं हुआ है. जिसको लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री एवं जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि पक्की सड़क बनने में भ्रष्टाचार की वजह से गड़खा प्रखंड के दर्जनों गांव का आवागमन बाधित हो रही है. गड़खा हसनपुरा जानकी नगर कुचाह, फुरस्तपुर, मरीचा मीनापुर मजलिशपुर पोहिया बरबकपुर सर्वादिह आदि गांवों से संपर्क टूट चुका है. रोड़ की ठेकेदारी विधायक के भाई की पत्नी के नाम पर टेंडर हुआ है. कार्य कराने की तिथि 20 मई 2020 एवं कार्य समाप्ति की तिथि 20 मई 2021 को कराना था, परंतु अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है. बारिश के पहले ठेकेदार द्वारा सड़क की खुदाई कर छोड़ दिया गया.

जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़क के मेंटेनेंस के नाम पर भी राशि का उठाव हो चुका है. 6 माह से 10 गांव राइस मिल ईटा भट्ठा उद्योग का कार्य बाधित हो रहा है. पत्र की छाया प्रति पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी, पथ निर्माण मंत्री एवं मुख्य सचिव को भी भेजी गई. आवेदन पर सुनील कुमार सिंह, गोलू कुमार, राजेश कुमार राय, मुकेश कुमार राय, मुन्ना कुमार पप्पू राय, मनोरंजन सा रामबाबू महतो धर्मेंद्र राय विश्व मोहन सिंह, रोशन कुमार पिंटू कुमार रोहित कुमार अखिलेश शाह नागेंद्र तिवारी समेत अन्य लोगों ने हस्ताक्षर किया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़