Chhapra Desk – बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान एसपी संतोष कुमार के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. सस्पेंड दोनों पुलिसकर्मी अखिलेश कुमार एवं श्रीनिवास प्रसाद बताए गए हैं. इस संबंध में बताया जाता है कि दोनों सिपाही एक बाइक पर सवार होकर पुलिस लाइन जा रहे थे. दोनों के द्वारा ना तो हेलमेट लगाया गया था और ना ही मास्क का प्रयोग किया जा रहा था. इसी बीच एसपी श्री कुमार की नजर उनके ऊपर पड़ गई और उन्होंने दोनों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया. इस दौरान एसपी ने बताया कि यातायात नियमों का पालन के साथ कोविड के नियमों का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है. अगर कोई भी बिना हेलमेट और बिना मास्क के बाइक चलाते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उनके द्वारा दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किए जाने के बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया.