Chhapra Desk – सारण जिले के अवतार नगर थाना के हाजत में बीती देर शाम एक बंदी द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में एसपी संतोष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अवतार नगर थाना अध्यक्ष रामचंद्र तिवारी, ड्यूटी पर मौजूद ओडी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार एवं चौकीदार विनोद कुमार मांझी को सस्पेंड कर दिया है. विदित हो कि बीते दिन पुत्री हंता पिता अवतार नगर थाना क्षेत्र के मौजमपुर गांव निवासी स्वर्गीय दामोदर पांडे के पुत्र शैलेश पांडे को उसी पत्नी के द्वारा अवतार नगर थाना को सौंपा गया था. हाजत में उसने प्रशासन द्वारा दिए गए कंबल का किनारा फाड़ कर उसके सहारे हाजत में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया. जिसके बाद जहां पुलिस इसे आत्महत्या करार दे रही थी, वही स्थानीय लोगों ने उसकी मौत को हत्या करार देते हुए एन एच जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. उनका आरोप था कि पुलिस द्वारा पीट कर उसकी हत्या की गई है. जिसको लेकर बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर मजिस्ट्रेट बहाल किया गया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा तीन चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई. जिसके द्वारा मजिस्ट्रेट की निगरानी में वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस मामले में एसपी श्री कुमार ने बताया कि थाना पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह जानकारी मिली है कि उक्त बंदी के द्वारा कंबल के किनारे को पार कर उसके सहारे फंदा लगाकर खुदकुशी किया गया है.