Chhapra Desk- छपरा सदर प्रखण्ड के स्व रामदेव रावत उच्च विधालय काजीपुर के मैदान में स्व पवन यादव प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का आयोजन किया गया. उद्घाटन मैच मे सिंगही ने चिरांद को 6 विकेट से पराजित कर दिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चिरांद की टीम ने निर्धारित 14 ओवर मे 84 रन बनाए वही निर्धारित लक्ष्य का पिछा करते हुए सिंगही की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर ही 85 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल ली.
मैच का उदघाटन समाजसेवी श्वेतांक बसंत पप्पु , सरपंच प्रतिनिधि रजनीश कुमार एवं वीर चक्र विजेता चन्द्रकेत प्रसाद सिंह ने संयुक्त रुप से किया। इस रोमांचक मैच को देखने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहे और तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते रहे. आयोजक सदस्यों मे मुख्य रुप से शिक्षक मतोष कुमार , बसंत यादव , विक्की कुमार , समन कुमार, शीला कुमार , प्रिंस कुमार, धीरज कुमार , नागेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे.