Chhapra Desk- सारण जिला ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में आज रविवार को छपरा शहर के राजेन्द्र सरोवर स्थित महादेव मंदिर परिसर में व्रत निर्णय के संदर्भ में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए कर्मकांड मर्मज्ञ, ज्योतिष शास्त्र, साहित्य, व्याकरण एवं विभिन्न शास्त्रों के ज्ञाता और सभी विप्र जनो के साथ एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें वर्ष 2022-23 में होने वाले 2 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2022 से लेकर चैत्र कृष्ण अमावस्या 21 मार्च 2023 शनिवार के मध्य सभी व्रत, पर्व-त्यौहार आदि पर विस्तार से चर्चा की गई. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी व्रत, पर्व-त्योहार एक दिन हो. सभा में वयोवृद्ध आचार्य पंडित सर्वानन्द उपाध्याय, आचार्य अशोक तिवारी, आचार्य चंद्रभन त्रिपाठी, साहित्य विभागाध्यक्ष संस्कृत कालेज छपरा, कार्यकारी अध्यक्ष आचार्य पंडित नन्द किशोर तिवारी, पंडित तारकेश्वर मिश्र, पंडित सुभान उपाध्याय सहित अनेक विप्र जन उपस्थित हुए. कार्यक्रम के दौरान छपरा नगर कमिटि का विस्तार किया गया.
जिसमें आचार्य पंडित कमलेश मिश्र को अध्यक्ष, आचार्य अमरेंद्र ओझा वैदिक को महासचिव, आचार्य भूपेंद्र पांडे को कार्यकारी अध्यक्ष, आचार्य नरेंद मिश्र को कोषाध्यक्ष, आचार्य पंडित सुधांशु पांडे को उपाध्यक्ष, पंडित अनिल उपाध्याय को सचिव, पंडित विशाल उपाध्याय को उपाध्यक्ष, टुन्ना बाबा को संगठन सचिव, पंडित मुकेश तिवारी बाबा को सचिव, अमित पांडे को सचिव बनाया गया. वहीं आचार्य पंडित सोनू मिश्र को जिला उपाध्यक्ष के साथ कार्यक्रम पदाधिकारी बनाया गया. आचार्य हरेराम शास्त्री को निर्णायक मंडल का सदस्य बनाया गया. इस सभा मे सभी संदिग्ध व्रत आदि पर विस्तार से चर्चा की गई. कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया.