सारण : दाउदपुर थाना पुलिस ने मुखिया के देवर सहित चार को किया गिरफ्तार

Chhapra Desk – सारण जिले के दाउदपुर थाना पुलिस ने बुधवार को टीम गठित कर थाना क्षेत्र के नसीरा गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर कांड संख्या 288 के आरोपी को गिरफ्तार कर थाना लाया. जिसे छुड़ाने के लिए नसीरा गांव व पंचायत के कुछ लोगों के द्वारा थाना पर पहुंच कर हंगामा करने व चौकीदार से मारपीट, गाली-गलौज व धमकी देने के मामले में पुलिस ने विकास मित्र व मुखिया के देवर मिथिलेश कुमार राम, गुड्डू प्रसाद, विनय प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदपुर थाना पुलिस कांड संख्या 288 में आरोपित एक शराब के धंधेबाज नसीरा गांव निवासी राजू साह को गिरफ्तार कर थाने पहुंची। जिसकी सूचना मिलने पर कुछ ग्रामीण उसे छुड़ाने के लिए थाने पहुंच गए. जिसके बाद ने थानाध्यक्ष ने सबको समझा-बुझा कर अपने घर चले जाने को कहा और क्षेत्र में अन्य छापेमारी को निकल गए. थानेदार को निकलते हीं धंधेबाज के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया और थाने पर मौजूद अपने क्षेत्र के चौकीदार के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने पर उतारू हो गए और देख लेने की धमकी देने लगे. जिसके बाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को एक्शन में देख बाकी समर्थक भाग निकले. थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि पुलिस विधि-सम्मत कार्रवाई की प्रक्रिया की जारही है. उधर मुखिया पति उदयसागर राम ने बताया कि मेरे भाई को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. पुलिस का आम आदमी के साथ ऐसा व्यवहार निंदनीय है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़