सारण : पेट्रोल पम्प कर्मी से 6.34 लाख लूट मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन ; 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

Chhapra Desk – सारण पुलिस ने एसपी संतोष कुमार के निर्देश पर दरियापुर थानान्तर्गत इब्राहिमपुर गांव स्थित आदित्य पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प मैनेजर से लूट मामले का उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने 4 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार भी किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी श्री कुमार ने बताया कि डेरनी थाना क्षेत्र के ककरहट गांव निवासी शहजाद आलम उर्फ भोदी की गिरफ्तारी के बाद इस मामले का उद्भेदन किया गया और उसकी निशानदेही पर उक्त लूट कांड में शामिल तीन अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी हुई है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी के द्वारा दरियापुर थानान्तर्गत लूट कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है. अन्य अपराधियों में दरियापुर थाना क्षेत्र के बेला गांव निवासी दीपु तिवारी उर्फ रितु कुमार, डेरनी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव निवासी सुधांशु कुमार उर्फ नितिन एवं डेरनी थाना क्षेत्र के ठिका गांव निवासी मनीष सिंह शामिल हैं. गिरफ्तार अपरधियों के पास से पुलिस ने लूट की रकम से 54 हजार रूपया, एक सोने का लॉकेट, पांच मोबाइल एवं लूट कांड में प्रयोग किये गये मोटरसाईकिल को भी जब्त किया है. वहीं गिरफ्तार अपराधकर्मियों की निशानदेही पर उस कांड में संलिप्त अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दीपू तिवारी एवं रितु कुमार के खिलाफ दरियापुर एवं सोनपुर थाने में कई आपराधिक मामले दर्ज है. बताते चलें कि दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सितलपुर परसा पथ पर स्थित आदित्य पेट्रोल पंप कर्मी से अपराधियों ने 6 सितंबर को 6.34 लाख रुपये हुए लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़